नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। क्षेत्र के मोहब्बतगंज शंभू गार्डन में भावी सभासद प्रत्याशी रवि निषाद उर्फ विकास के नेतृत्व में नि:शुल्क रिति आई केयर अस्पताल के द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श तथा नि:शुल्क दवाइयां साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। मोतियाबिंद मरीज को अस्पताल ले आने व ले जाने की व्यवस्था है। रवि निषाद द्वारा अपने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि इस कैंप का लाभ उठाएं और मुझे सेवा करने का अवसर दें।