मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अमिलिया कला में एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटका पाया गया, जिसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जानकारी के अनुसार विजय भारतीय का पुत्र अभिषेक उर्फ प्रदुम उम्र (22) घर के पीछे झाड़ी के पास में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अभिषेक उर्फ प्रदुम गांव के ही चयन बहादुर उर्फ ननकऊ के लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की शादी हो गई थी। तीन दिन पहले उसकी लड़की अपने मायके आई हुई थी और अभिषेक रात में मिलने गया था। सुबह से देखा गया कि अभिषेक एक पेड़ में फांसी पर लटका हुआ है। मौके पर मेजा कोतवाल धीरेन्द्र सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मेजा कोतवाल ने लड़की के पिता चैन बहादुर और उनकी पत्नी छफैरा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।