मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा में भाजपा के बूथ सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत काशी क्षेत्र के पदाधिकारी तुलसीदास राणा ने ग्रामीणों को सरकार की नीतियों और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पूछा कि योजना का लाभ सभी को मिल रहा या नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास के तहत दिलाया जा रहा है जबकि गैर भाजपा शासन की सरकारों में सरकारी योजनाओं का लाभ चहेते लोगों तक ही सीमित रहता था।विधान सभा कोरांव क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष कोहड़ार गोविंद मिश्र व कार्यकर्ताओं के साथ मेजा के19,24 और 34 बूथों पर बैठक की और समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराएं।समस्याओं का हर हाल में निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी योगेश जायसवाल,राकेश केशरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।