मेजा प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना अंतर्गत गौरा चौकठा गांव के समीप रास्ते में ही पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा साथी घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव बहादुर विश्वकर्मा उम्र (50) अपने साथी लाला प्रजापति के साथ औनौर से सोनार का तारा के लिए निकले थे जैसे ही गौरा चौकठा के समीप पहुंचे तभी पेड़ गिरने से शिव बहादुर विश्वकर्मा पुत्र अमला विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई व साथी लाला प्रजापति पुत्र विश्राम प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मेजा थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह व जेवनिया चौकी इंचार्ज प्रदीप अस्थाना मय फोर्स मौके पहुंचकर घायल को इलाज के लिए भेजकर जांच में जुटे। मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर का है। सूचना पर परिजन पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे।