मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। करंट के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम छा उठा। सूचना पर इलाकाई पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेजा।
थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी विकास कुमार कुशवाहा (35) गुरुवार रात लगभग 12 बजे अपने कारखाने में बिजली के करंट से बुरी जख्मी होकर मृत दशा में पाये गये। विकास प्लंबरिंग का काम करते थे। परिजनों का अनुमान है कि काम के दौरान करंट के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी । विकास के पिता संगम लाल कुशवाहा ने घटना की जानकारी मांडा थाने में दी। पुलिस ने शव आपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेजा। विकास की अचानक मौत से उनकी पत्नी एक बेटे व एक बेटी तथा पिता संगमलाल का रो रोकर बुरा हाल है। विकास परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे।