Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, देंगें करोंड़ों की सौगात

sv news


वाराणसी (राजेश शुक्ला)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज काशी दौरे पर हैं। प्रशासन पीएम मोदी के आगमन पर तैयार‍ियों को अंत‍िम रूप देने में जुटा है। वहीं भाजपा पार्टी स्तर पर भी पीएम के कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लोकर्पण सूची से अंतिम समय खिड़कियां घाट (और अब नमोघाट) का प्रोजेक्ट हटा दिया गया है। इसकी मुख्य वजह अगली बार संपूर्ण निर्माण के बाद लोकार्पण की बात कही जा रही है। इस तरह अब पीएम काशी को 1774. 34 करोड़ की सौगात देंगे।

दूसरी तरफ,सिगरा स्टेडियम में दो हजार खिलाड़ी के अलावा पार्टी कार्यकर्ता की मौजूदगी के बीच चुनिंदा 1500 पीएम आवास, आयुष्मान योजना , पेंशन समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थी भी रहेंगे।

विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का पहला वाराणसी दौरा है। मुख्यमंत्री ने भी मंगलवार को कार्यकर्ताओ को आह्वान किया था कि काशी में भव्य स्वागत होनी चाहिए। प्रधानमंत्री काशी को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। कुल 1774.34 करोड़ की परियोजनाओं में 553.76 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 1220.58 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

पीएम गुरुवार को दोपहर में यहां आएंगे। सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज जाएंगे जहां "अक्षय पात्र रसोई " का लोकार्पण करेंगे, इसके पश्चात पीएम मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम को उद्घाटन करते हुए शिक्षाविदो से संवाद करेंगे। तत्पश्चात सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे जनसभा के पूर्व वे परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री साढ़े चार घण्टे के काशी आगमन के दौरान सौगातों को बौछार कर देरशाम बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इन परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण

- 34.65 करोड़ की लागत से लहरतारा फोरलेन पर वरुणा नदी पर बना पुल

- 13.91 करोड़ की लागत से बनी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई

- 28.69 करोड़ की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए बना दशाश्वमेध भवन

- 9.34 करोड़ से बीएचयू में बना वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-2

- 6.38 करोड़ की लागत से सिंधोरा में बना पुलिस स्टेशन भवन

- 3.30 करोड़ से पिंडरा में बना फायर स्टेशन

- 7 करोड़ की लागत से बड़ालालपुर स्थित डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट काम्प्लेक्स में बना सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

- 1.26 करोड़ से डा.भीमराव आंबेडकर स्पोट् र्स काम्प्लेक्स में बास्केटबाल कोर्ट

- 4.96 करोड़ की लागत से दुर्गाकुंड में बना वृद्धाश्रम में थीम पार्क

- बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर चार लेन का रेलवे ओवरब्रिज-38.11 करोड़

- शाही नाला का कबीरचौरा से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक डायवर्जन- 10.62 करोड़

- सिस वरुणा पेयजल योजना में राइजिंग मेन लाइन का लीकेज वर्क -4.22 करोड़

- मुकीमगंज महमूरगंज में ट्रेंचलेस टेक्नालाजी से सीवर लाइन कार्य - 2.82 करोड़

- शाही नाला का जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य ट्रेंचलेस विधि से-85.87 करोड़

- वरुणापार का 25782 घरों को सीवर लाइन कार्य-107.09 करोड़

- रामनगर में राजकीय बालिका गृह-6.50 करोड़

- आइपीडीएस के तहत नगवां में 33/11 केवी जीआइएस सबस्टेशन- 20.65 करोड़

- सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य-6.26 करोड़

- पुरानी काशी में कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनरोद्धार-17.09 करोड़

- लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार-10 करोड़

- गंगा में 500 डीजल-पेट्रोल चालित नावों का सीएनजी में कनवर्ट- 29.70 करोड़

- थाना मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी में हास्टल, बैरक और विवेचना रूम-3.47 करोड़

- पीडब्ल्यूडी की आठ सड़कें-9.28 करोड़

- फूलपुर-सिंधोरा लिंक रोड का चौड़ीकरण-7.39 करोड़

- पिंडरा-कठिरांव रोड का चौड़ीकरण-17.10 करोड़

- पिंडरा के महगांव में आइटीआइ- 14.16 करोड़

- धरसौना-सिंधौरा रोड का चौड़ीकरण -9.26

- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सात सड़कें- 11.89 करोड़

- दासेपुर हरहुआ में 608 प्रधानमंत्री आवास -27.32 करोड़

-ग्रामीण पेयजल योजना तातेपुर-5.46 करोड़


इन विकास योजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास

1-सिक्स लेन रोड लहरतारा-बीएचयू-विजया सिनेमा -241.80 करोड़

2-सिक्स लेन रोड पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक-218.66 करोड़

3-फोर लेन रोड कचहरी से संदहा तक- 241.89 करोड़

4-सर्किट हाउस में अतिरिक्त नया ब्लाक-3.74 करोड़

5-वाराणसी-भदोही रूरल रोड- 21.98 करोड़

6-ग्रामीण क्षेत्र में पांच रोड और चार सीसी रोड-8.29 करोड़

7-बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज- 32.77 करोड़

8-वल्र्ड बैंक के सहयोग से सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट के तहत जनसुविधा के विकास कार्य- 72.63 करोड़

9-पर्यटन विकास योजना के तहत पावन पथ का निर्माण अष्टविनायक व द्वादश ज्योर्तिलिंग और अष्ट भैरव, नवगौरी यात्रा-12.52 करोड़

10-पर्यटन विकास योजना के तहत पांचो पंडवा पड़ाव का निर्माण-39.22 करोड़

11- पुरानी काशी में पर्यटन विकास योजना के लिए हबीबपुरा वार्ड चेतगंज वार्ड-1 व 2, पियरी कला वार्ड 1 व 2 व पान दरीबा में निर्माण-27.31 करोड़

12-संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम में पुनर्निमाण का कार्य फेज-1-87.36 करोड़।

13-हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण पेजयल योजना के तहत 67 योजनाएं-212.41 करोड़ रुपये।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad