करछना, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने बस चालक को पीटने वाले वांछित आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र संजीव कुमार चौबे व दरोगा कौशलेंद्र दुबे ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार को बस चालक को पीटने वाले प्रमोद तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी निवासी बेंदौ के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजीव चौबे ने बताया कि उक्त वांछित आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। एक दिन पहले बस चालक को दबंगई पूर्वक बस रोककर पीटा था। पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रविवार को दोपहर थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र संजीव चौबे के नेतृत्व मे दरोगा चंद्र पाल सिंह, दरोगा बलिराम कुमार व दरोगा ब्रम्हेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के कई गांव के दस लोगों को शांतिभंग के अंदेशा पर गिरफ्तार कर सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा।