मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे दो ट्रकों का हजारों रुपए का चालान काटा और दो ट्रकों को सीज कर दिया। बता दें कि गुरुवार की रात चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह ने ओवरलोड गिट्टी लदे दो ट्रकों को पकड़कर 207 एमवी एक्ट मे सीज कर दिया। जबकि दो ट्रकों यूपी 72 एटी 3595 व यूपी 72 एटी 3848 का 41500 रुपए का चालान काटा। चौकी प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट खनन व परिवहन विभाग को भेज दी गई है।