एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की
प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के पुरामुफ्ती पुलिस ने राह चलती महिलाओं को लूटने वाले चार बदमाशों को थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने बदमाशों को 13 मोबाइल, रुपए व लैपटॉप के साथ धर दबोचा है। प्रयागराज शहर में पोंगहट पुल के पास 20 जुलाई को एक महिला का मोबाइल छीनकर बदमाश भाग निकले थे। मंदिर मोड़ तिराहे पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने बैरीकेडिंग की तो बदमाशों ने बमबाजी की थी। इसमें एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया था। जांच कर रही पूरामुफ्ती पुलिस ने अजय दिवाकर, विकास उर्फ आदित्य कुमार निवासी पोंगहट पुल, अमनदीप निवासी आदर्श नगर चक मुंडेरा और अजय कुमार पासी निवासी मरदानपुर को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर लूट के मोबाइल, छीनी गई जंजीर को बेचने के बाद मिले 3700 रुपये आदि बरामद किया। बदमाशों में अजय दिवाकर शादीशुदा है, जबकि अन्य अविवाहित हैं। तीनों ने बताया कि प्रेमिकाओं के शौक को पूरा करने के लिए अजय दिवाकर के साथ लूट की वारदात करने लगे। इससे जहां प्रेमिकाओं का शौक पूरा हो रहा था, वहीं शराब, स्मैक जैसे नशे के लिए भी उनको रुपये मिल जाते थे। एसपी सिटी दिनेश सिंह और सीओ सिविल लाइंस अभिषेक भारती ने बताया कि अजय दिवाकर शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हुई है। बरामद बाइक भी धूमनगंज इलाके से अप्रैल माह में चोरी की गई थी। इसमें महाराष्ट्र का नंबर है। यह गैंग पहले बाइक चोरी करता था और फिर वारदात करता था। बाइक को भी औने-पौने दाम पर बेच दिया जाता था। पूछताछ में कई घटनाओं का राजफाश हुआ है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। लूट की जंजीर दिलीप सोनी निवासी मनौरी को बदमाश बेचते थे। दिलीप की चौक कोतवाली में आभूषण की दुकान है। चारों की गिरफ्तारी के बाद वह फरार है। वहीं, गैंग का सदस्य करन निवासी आदर्श नगर चक मुंडेरा भी भागा हुआ है। इन दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। इनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि इससे गैंग के सदस्यों पर और शिकंजा कसेगा। इसके अलावा इनकी संपत्तियों की भी जांच कराई जाएगी। वहीं एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय ने थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।