एक साल से पिता व छः महीने से भाई लापता, पीड़ित परेशान
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक दिव्यांग युवती से एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। करेली की एक दिव्यांग युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। करेली पुलिस से एक महिला ने शिकायत की लेकिन दर्ज नहीं किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को पीड़िता को नारी निकेतन भेज दिया गया। डीपीओ पंकज मिश्र बुधवार को उसका मेडिकल चेकअप कराएंगे। बताया जा रहा है कि दिव्यांग युवती (22) की मानसिक हालत ठीक नहीं है। दो साल पहले उसके पिता घर से निकले थे और उसके बाद से नहीं लौटे। युवती का भाई भी पिछले छह-सात महीने से गायब है। एक संस्था से जुड़ी महिला को पीड़िता के बारे में जानकारी मिली तो वह मदद के लिए पहुंची। पता चला कि मोहल्ले का एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्यांग युवती से गैंगरेप किया था। उन्होंने 18 जुलाई को करेली पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। बल्कि अपनी जांच में यह कहा कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसके घर की बिजली काट दी गई है। आसपास के लोग उसके परिवार की देखरेख करते हैं। रेप की बात कहीं से सामने नहीं आई है। पुलिस से मदद न मिलने पर डीपीओ ने पीड़िता को नारी निकेतन भेजा। अब मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।