मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को ब्लाक परिसर स्थित सभागार में प्रधान संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक की।प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी,प्रदेश सचिव पप्पू काजी मुअज्जम ने संयुक्त रूप से कहा कि ग्राम पंचायत एक स्वतंत्र कार्यदायी संस्था होती है इसलिए पंचायतों में किसी अन्य कार्यदायी संस्था द्वारा काम न कराया जाए। ग्राम पंचायत अधिकारी सप्ताह में एक दिन पंचायत भवन में बैठे जिससे ग्रामीणों का काम ग्राम पंचायत में ही हो सके।
पंचायत सहायक व सफाई कर्मी हर पंचायत भवन में अपनी उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज कराएं।
मनरेगा योजना में 60/40 के रेसियो के हिसाब से हर ग्राम सभा में कच्चे व पक्के कार्य कराएं जाए।
मनरेगा में जिन ग्राम पंचायत में काम हुआ है उसका भुगतान बिना किसी भेदभाव के करें।
ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा जिन ग्राम प्रधानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है उसका भुगतान समय से कराएं।
ममोली गांव के रोजगार सेवक को हटाया जाए।उक्त 6 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करने के बाद खंड विकास अधिकारी सईद अहमद खान को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व जिले व प्रदेश के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बैठक का सफल संचालन और नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला प्रभारी प्रधान गडेवरा अनिल शुक्ला ने करते हुए उक्त मांगो पर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उरुवा प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश दुबे ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी,प्रदेश महासचिव विजय सिंह पटेल और ब्लाक अध्यक्ष मेजा शरण जीत भूर्तिया सहित समस्त प्रधान मौजूद रहे।