मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बरसात से सिद्धपीठ माँ मांडवी देवी धाम का रास्ता बेहद खराब व कीचड़ युक्त हो गया है, जिससे राहगीरों व भक्तों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
108 सिद्ध पीठों में एक मांडवी देवी धाम मांडा राजमहल की भी कुलदेवी हैं तथा इस मंदिर की देखभाल व पुजारी का खर्चा भी राजमहल ही वहन करता है । एक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह के राजमहल से जुड़े इस सिद्ध पीठ पर सावन महीने में तमाम लोग हर सोमवार को पूजन, अर्चन व मेला लगाते हैं । प्रतिदिन भक्तों की मंदिर में भीड़ रहती है । मांडा खास पहाड़ पर स्थित इस सिद्धपीठ के सभी रास्ते बरसात के चलते बेहद खराब हैं। सावन माह में रास्ते खराब होने से भक्तों खासकर महिलाओं व आम राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।