मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लक्षन का पूरा गांव मे सात दिवसीय महामृत्युंज्य जाप एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक का आयोजन पं. सेवाराम शुक्ला के हाथों सम्पन्न होगा। समाजसेवी विपिन शुक्ला उर्फ रसगुल्ले शुक्ला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम शुक्रवार 29 जुलाई से शुरू हुआ है और चार अगस्त को रुद्राभिषेक के बाद गुरुवार 4 अगस्त 2022 को महाप्रसाद एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।