शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। डीआरएम प्रयागराज ने शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण कर कमियां पाये जाने अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सुधार न होने पर कार्यवाही की बात कही। प्रयागराज डीआरएम मोहित चंद्रा ने शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें दोनो प्लेटफार्म पर फैली गंदगी, शौचालय में दरवाजे के न होने व अंदर फैली गंदगी, प्लेटफॉर्म पर बिजली व पानी की सही व्यवस्था न होने, प्लेटफार्म पर छावनी से पानी गिरने तथा अनावश्यक सामग्री प्लेटफार्म पर रखे होने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और सुधार न होने पर कार्यवाही की बात कही। डीआरएम प्रयागराज को निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि व सभासद सुधा गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, समाजसेवी इंद्रसेन सिंह व मुखिया केसरवानी ने तत्काल टिकट में हो रही धांधली को रोके जाने व सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने, प्लेटफार्म नंबर 2 पर महिला शौचालय बनवाए जाने, छावनी का विस्तार किए जाने, रेलवे कॉलोनी के पीछे बनी नालियों में भयंकर गंदगी की साफ-सफाई करवाए जाने, फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करवाये जाने, प्लेटफार्म नंबर 2 पर बने आवास के निर्माण में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने, दोनों प्लेटफार्म पर छावनी बढ़वाए जाने व शंकरगढ़ स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव करवाए जाने आदि मांगो का ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा, सीनियर डीओएम कृष्णचंद्र शुक्ला, सीनियर डीएसओ विकास कुमार, सीनियर डीईएन राजेश, स्टेशन प्रबंधक आरएन केसरी, स्टेशन मास्टर राजीव रंजन, आरपीएफ इंचार्ज आरएस धानी, एसआई धर्मेन्द्र मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, सभासद सुधा गुप्ता, समाजसेवी इन्द्रसेन सिंह, जय केसरवानी, मुखिया केसरवानी, गुड्डू केरवानी, दीपक केसरवानी, प्रमोद आदि रहे।