माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा में मंगलवार की दोपहर झमाझम बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस व लेखपाल ने लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुटे हुए हैं।
बता दें कि मेजा क्षेत्र के सोरांव गांव निवासी स्व कमलेश भारतीया की 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका घर के बाहर घर का काम कर रही थी कि दोपहर अचानक गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है। परिजनों की सूचना पर ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी, क्षेत्रीय लेखपाल धवल पाण्डेय व चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा सचिन देव वर्मा घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई में जुट गए है। प्रियंका दो भाईयों के बीच इकलौती बहन थी। पिता स्व कमलेश भारतीया व माता स्व शैला देवी की कुछ वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है। छोटे भाई व बहन के पालन पोषण हेतु बड़ा भाई बाहर रहकर नौकरी करता है। दोनों बच्चे अपने दादा-दादी रंगलाल भारतीया के साथ घर पर छोटा भाई व प्रियंका रहते थे।