मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
माह के चौथे शनिवार को आयोजित समाधान दिवस तहसीलदार गजराज सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस दौरान तहसीलदार ने जन समस्याएं सुनी और मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारी को शिकायती पत्र देकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।ज्यादातर मामले जमीन व मारपीट के मामले रहे। शिकायतों के क्रम में शुक्रवार को ओनऔर निवासी दो लोगों की चौकठा गौरा में पेड़ गिरने से मौत हो गई।जिसमे वन संरक्षक की लापरवाही की शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान मुख्य रूप से एसएचओ धीरेंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।