प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के भावापुर गांव निवासी हसीद ने कौहंरौड़ बाजार में किराए पर दुकान लेकर सैलून खोल रखा है। उसके सैलून के बगल में डा. कमलेश का मकान है। वह अपने घर में खुली क्लीनिक में प्रैक्टिस करते हैं। गुरुवार की सुबह डा. कमलेश हसीद के सैलून में शेविंग कराने (दाढ़ी बनवाने) गए थे। तभी पुराना ब्लेड लगे छुरे से शेविंग के लिए डा. कमलेश और हसीद के बीच कहासुनी हो गई। आपा खोकर नाई ने डाक्टर से हाथापाई की औऱ गालियां दी। इसके बाद छुरे से उनका गला काटकर अलग करने की धमकी दी। डाक्टर को इस धमकी की बात फैली तो बाजार के तमाम दुकानदार और अन्य लोग वहां एकत्र हो गए। आक्रोशित भीड़ इकट्ठा होने पर नाई सैलून से भाग गया। नाराज लोगों ने कहा कि नाई से दुकान खाली करा ली जाए। ऐसी बात बोलने वाले शख्स को बाजार में नहीं रहने दिया जाएगा। दुकान मालिक से भी लोगों ने कहा कि अपनी दुकान खाली करा ले। इसके बाद डाक्टर कमलेश ने नाई के खिलाफ थाने जाकर तहरीर दी। इस बारे में कोह॑डौर थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव ने बताया कि कानूनी कार्रवाई होगी।