करछना, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदौ गांव के समीप तीन - चार लोगों ने बस चालक को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा। जिससे पीड़ित बस चालक ने औद्योगिक थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के पौसिया दुबे गांव निवासी बैजनाथ पाल पुत्र दुखरन पाल एक निजी बस का परिचालक है वह शनिवार को दोपहर ढाई बजे के करीब बस लेकर प्रयागराज जा रहा था। चालक बैजनाथ का आरोप है कि वह बेंदौ गांव के समीप पहुंचा ही था कि तीन चार लोगों ने रास्ते में बस रोककर उसे मारा पीटा। पीड़ित का आरोप है कि वह लोग गुंडा टैक्स मांगते हैं कहते हैं कि रोड पर चलना है तो पांच सौ रुपए दो। चालक ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे गाली गलौज देते हुए मारा पीटा। पीड़ित ने औद्योगिक थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सूत्रों की मानें तो बेंदौ गांव के समीप मोड़ के पास एक दुकान पर कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगता है जिससे राहगीरों में भी भय बना रहता है।