मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जुलाई माह में अचानक पड़ रही तेज धूप की वजह से फसलों को काफी नुकसान हो रहा था। इससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई थीं और किसान मौसम की बेरुखी से काफी परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन बुधवार को क्षेत्र में हुई रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। किसानों का कहना है कि भले ही कम बारिश हुई हो, लेकिन मौसम में ठंडक लौट आई है जो फसलों के लिए संजीवनी है।किसान कमलेश मिश्र का कहना है कि भले ही बुधवार को बारिश कम हुई हो, लेकिन इससे किसानों की कुछ उम्मींदे जगी है। यह बूंदाबांदी फसलों के लिए लाभदायी तो है ही, लेकिन इससे किसानों को राहत भरी उम्मीद है।
किसान अशोक ओझा का कहना है कि अचानक तेज धूप की वजह से फसलों और लोगों में कई बीमारियां फैल रही थी और किसान चिंतित नजर आ रहे थे, बुधवार की शाम हुई बारिश से इन बीमारियों में काफी अंकुश लगेगा। किसान श्रीकांत यादव ने बताया कि जुलाई माह मे तेज धूप की वजह से मौसम काफी गर्म हो गया था, जो धन की फसल के लिए काफी नुकसानदाई हो रहा था।
बारिश की वजह से मौसम में फिर से ठंडक लौट आई है जो फसलों व किसानों के लिए अच्छा है। जागेपुर के किसान विमल पांडेय कहते है कि बूदाबांदी से किसानों को काफी लाभ हुआ है। इसके साथ ही तिल्ली की फसल के लिए यह बूंदाबादी वरदान साबित हुई है। इससे फसलों के साथ साथ किसानों में भी नई ऊर्जा आई है।