Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पीडब्ल्यूडी की गलती से जलजमाव के शिकार हैं भारतगंज के मोहल्ले

SV News

मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तीन साल पहले आधा अधूरा सड़क चौड़ीकरण और पटरी न बनने से भारतगंज कस्बे के मुख्य मार्ग पर नाली न बन पाने से भारतगंज कस्बे के तमाम मोहल्ले जलजमाव के शिकार हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
तीन साल पहले महाकुंभ मेले के दौरान पीडब्ल्यूडी ने भारतगंज कस्बे से गुजरने वाले वीपी प्रतापपुर मार्ग का चौड़ीकरण किया। मध्य सड़क से दोनों ओर 23 फिट कुल 46 फिट की सड़क बननी थी। तमाम लोगों के मकान भी गिरवाये गये, लेकिन कुछ दबंग लोगों ने अपने मकान नहीं गिराये, जिससे मेले बाद अवैध कब्जा हटवाने के लिए कहकर पीडब्ल्यूडी ने एक रात में सड़क काली कर दी। कस्बे के शुक्रवारी बाजार से गुजरने वाले इस प्रमुख राजमार्ग पर कहीं 25 फिट, तो कहीं तीस या चालीस फिट की बेतरतीब सड़क बना दी गयी। सड़क बनने के बाद तीन साल से पीडब्ल्यूडी ने पटरी नहीं बनवाया। पटरी के बाद ही नगर पंचायत नाली बनाता, लेकिन नगर पंचायत द्वारा लिखा पढ़ी और निवेदन के बाद भी पीडब्ल्यूडी शांत बैठा है। मुख्य मार्ग पर नाली न बनने से लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है । मुख्य सड़क ऊंची होने के कारण बरसात में गोला बाजार, शुक्रवारी बाजार, रामलीला तिराहा तक जलमग्न रहता है , जिससे बरसात के मौसम में कस्बे का हर वर्ग प्रभावित और परेशान रहता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad