शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ के सेन नगर चौराहा से कपारी मोड़ पर रोड के अगल-बगल पीडब्ल्यूडी द्वारा डाली गई काली मिट्टी से ट्रक फिसलकर हाईवोल्टेज लाइन के खंभे में जा टकरा जाने से खंबा तिरछा हो गया। बिजली न होने से ड्राइवर व ट्रक सुरक्षित बच सकी। शंकरगढ़ क्षेत्र के सेन नगर चौराहे से कपारी मोड़ तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संपर्क मार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए दोनों तरफ खेत की काली मिट्टी डाल दी गई है। जिससे उस सड़क पर गुजरने वाले स्कूली बच्चे, व्यापारी, राहगीर, साइकिल व बाइक सवार आए दिन फिसल कर गिर रहे हैं और कभी कभी तो गाड़ियों के आपस में टकरा जाने की घटना भी हो जाया करती है। वही सोमवार की देर रात जूही फीडर की लाइट नहीं थी और वहां से गुजरी ट्रक जैसे ही सेन नगर चौराहे से कपारी मोड की ओर मुड़ी उसका पिछला पहिया मिट्टी में जा धसा और गाड़ी जाकर खंभे से टकरा गई। हाईवोल्टेज तार की चपेट में आई गाड़ी लाइट न होने की वजह से बच गई नहीं तो लोगों का कहना है कि ट्रक चालक की जान तो चली जाती साथ ही साथ ट्रक में आग लगने व एक बड़ी दुर्घटना होने की नौबत आ जाती। पीडब्ल्यूडी विभाग के इस लापरवाहपूर्ण रवैया से लोगों में नाराजगी देखी गई वही समाज समाजसेवी शिवनरेश सिंह व अनिल सेन ने कपारी संपर्क मार्ग पर चौड़ीकरण के लिए डाली गई खेत की काली मिट्टी के ऊपर गिट्टी डलवाए जाने की मांग की है।