Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बकरीद पर घरों में होगी कुर्बानी, मस्जिदों के अंदर नमाज

SV News

मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। ईद उल अजहा (बकरीद) पर मस्जिदों के अंदर नमाज अदा होगी और घरों में कुर्बानी दी जाएगी।
उक्त विचार भारतगंज पुलिस चौकी पर ईद उल अजहा को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय ने व्यक्त किया। बैठक में मौजूद सीओ मेजा अमिता सिंह ने मौजूद लोगों से शांति, सद्भाव, भाईचारे के साथ परंपरागत ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की । बकरीद पर रविवार, सोमवार व मंगलवार तीन दिनों तक कुर्बानी चलती है । लोगों से घरों के अंदर कुर्बानी करने की अपील की गई। कस्बे में साफ सफाई व बिजली पानी उपलब्ध कराने की मांग भी एसडीएम से की गई। एसडीएम ने सारी समस्याओं को नोट किया, हालांकि नगर पंचायत या बिजली विभाग का अधिकारी तो दूर, कोई छोटा कर्मचारी भी बैठक में मौजूद नहीं था । बैठक का संचालन इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने किया । बैठक में थाने के वरिष्ठ दरोगा राम केवल यादव, चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह, चौकी इंचार्ज दिघिया हरिश्चन्द्र शर्मा , कस्बे के सभासद अब्दुल हक अंसारी, अंसार अहमद, अवधेश केशरी, जीतेंद्र केशरी, चमन के अलावा आमिर, आकिब, रियासत, रवि भूषण द्विवेदी, तबस्सुम बानो आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad