मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का वांक्षित अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र कृष्णा प्रसाद को पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया। आज सोमवार को मेजा थाना क्षेत्र के दुष्कर्म का वांक्षित अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र कृष्णा प्रसाद 24 वर्ष निवासी कोनिया भतौती को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया, जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।मेजा थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व दुष्कर्म का आरोपी अजीत के खिलाफ मेजा थाने में अपराध संख्या 606/20धारा 376,506 भा 0द 0वि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। आज अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।