मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी दूर करने में समूह की महिलाओं की बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत ग्रामीण गरीब परिवारों को समूह से, समूह को ग्राम संगठन से और संगठन को संकुल स्तरीय समिति से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक में चार संकुल संघ का गठन किया जाना है। यह बात रविवार को खंड परियोजना प्रबंधक विनय कांत शुक्ला ने ब्लॉक उरुवा में आयोजित बैठक कार्यक्रम में कही। ग्राम्य विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्राम आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंड़ में चार कलस्टर स्तरीय समिति बनना है। आज ग्राम पंचायत सोरांव में मां सवालखी महिला संकुल स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिससे जुड़कर गरीब महिलाओं को विकास को नया आयाम मिलेगा। उक्त गठन के अवसर पर खंड़ परियोजना प्रबंधक विनय कांत शुक्ला, मनीष गुप्ता, सी आई सी आर पी विमला व सीता, समुह सखी रीमा, अनीता, रागिनी, आरती व शोभा, आदि उपस्थित रहीं।