मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टी नाथ राय (ऊंचडीह) में अज्ञात वाहन की टक्कर से प्रदीप चौबे पुत्र हीरा लाल चौबे (30) ग्राम सभा सोनबरसा जो बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। अचानक स्कार्पियो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक शादीशुदा व तीन बच्चों का बाप था।
दुर्घटना के पश्चात स्कार्पियो चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।