मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विद्युत कर्मचारियों की मिलीभगत से चलती लाइन के बावजूद नहवाई के एक ट्रांसफार्मर से 500 लीटर तेल चोरी हो जाने से गाँव में अंधेरा है । जेई के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मांडारोड उपकेंद्र के जेई पीके मिश्रा ने विद्युत कर्मचारियों संग मांडा थाने में शुक्रवार को तहरीर दी कि गुरुवार दोपहर नहवाई गांव के 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से 500 लीटर तेल अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है । दूसरी ओर समाजसेवी लाल साहब चौबे ने भी थाने में तहरीर दी कि चलती लाइन पर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी बिना विद्युत कर्मचारियों की मिलीभगत के नहीं हो सकता, इसलिए मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाय । तेल चोरी के बाद गुरुवार दोपहर से ही नहवाई बाजार से बिजली गायब है।