मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा सीएचसी में तैनात 173 आशा बहुओं का छ माह से मानदेय सहित किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं हो पाया, जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है ।
सरकार की अधिकतर सरकारी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में आशा बहुओं का योगदान रहता है । प्रातः नौ बजे से देर रात तक गांवों में घूमकर टीकाकरण, सर्वे, दवा वितरण, डिलेवरी आदि तमाम कार्यों में सहभागिता करने हेतु मांडा सीएचसी में 173 आशा बहुओं को नियुक्त किया गया है। फरवरी से जुलाई तक का मानदेय एवं अन्य भुगतान अभी तक न हो पाने से आशा बहुओं के परिजन भुखमरी के कगार पर हैं। आशा बहुओं ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से शीघ्र भुगतान कराने की अपील की है ।