पाँच दिन बीतने के बावजूद शबा हत्याकांड का नही हो सका खुलासा
बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। प्रयागराज के थाना कोरांव अंतर्गत बड़ोखर चौकी क्षेत्र में अपराधो की बाढ़ सी आ गयी है। हरदोन गॉव में हुई हत्या के मामले में खुलासा करने में पुलिस को महीने भर लग गए वही महीने भर बीतने के बाद ही बड़ोखर निवासी शबा बानो की धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसमे अब भाजपा नेता भी पुलिस के रवैये के प्रति खुलकर बोलते भी नजर आ रहे है। बड़ोखर मण्डल महा मंत्री भाजपा अनिल मिश्रा ने वार्ता के दौरान बताया की बड़ोखर की पुलिस अपना इक़बाल खो चुकी है। जिससे इलाके में अपराध एवम अपराधियो की बाढ़ आ चुकी है। अपराधियो में लगाम लगाने में भी इलाकाई पुलिस पूरी तरह विफल है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा अपने प्रतिनिधियो से की गयी है जल्द ही ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियो पर आलाधिकारियों से कार्यवाही की मांग भी की गयी है। इलाके कई मुकदमो में वांछित माफिया सक्रीय है फिर भी पुलिस उनके सामने लाचार साबित हो रही। वहीं बता दें की शबा हत्याकांड का खुलासा न होने से ग्रामीणों में पुलिस के रवैये के प्रति आक्रोस देखने को मिल रहा है। फ़िलहाल देखने वाली बात होगी की जिम्मेदार पुलिस कब तक नतीजे पर पहुच पाएगी। वही दूसरी ओर देके तो इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओ में भी पुलिस के कार्यशैली के प्रति काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है।