मेजा प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
अति प्राचीन रामलीला कमेटी मेजा का रविवार को विधिवत गठन हो गया।कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 4 - 5 सितंबर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक बोलन मेला की जिम्मेदारी तेज तर्रार सदस्य लवकुश पाल को दी गई। निवर्तमान अध्यक्ष लालजी मिश्र को निर्देशक,संजीव पटेल को उप निर्देशक ,युवा सदस्य राहुल मिश्र को उपाध्यक्ष,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव को मंत्री,सुधीर कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष और लगातार कई वर्षों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से निर्देशक की जिम्मेदारी निभाने वाले डाक्टर तौलन प्रसाद पटेल को इस बार आयव्यय निरीक्षक की कमान सौंपी गई है। इसी क्रम में कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जिम्मेदारी से कार्य करने वाले नेहरू लाल, अंकित गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, नरेंद्र सिंह, वी पी सिंह,अजय यादव, बंटी सिंह और कैलाश नाथ शर्मा को सदस्य बनाया गया।