मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बकरी बचाने के चक्कर में सीमेंट लदी एक ट्रक पलट गयी। गनीमत रहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ ।
गुरुवार सायं एक बड़ी ट्रक मध्य प्रदेश से सीमेंट लादकर मांडा होते हुए बिहसड़ा मिर्जापुर जा रही थी । भारतगंज से आगे राजापुर किसान सेवा केंद्र के पास सड़क पर एक बकरी बचाने के चक्कर में ट्रक पलटकर खेत में चली गई। गनीमत रहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ ।