मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। कोरियर वाले ने एक ग्राहक को बरगलाकर उसके खाते से 72 हजार रुपये की आनलाइन ठगी कर ली । पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ ठगी व आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के शुक्रवारी बाजार निवासी सुजीत कुमार केशरी ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके मोबाइल पर एक कोरियर वाले ने आनलाइन डिलेवरी के नाम पर पांच रुपये भेजने के लिए कहा । जब उन्होंने आनलाइन पांच रुपए का भुगतान कर दिया, तो थोड़ी देर बाद एक ओटीपी नंबर पूछा गया। उसके बाद पांच बार में उनके खाते से 72250 रुपये गायब हो गये । कोरियर वाले का उसके बाद मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व 66 डी आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।