मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा भइयां गांव में स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में हर्षोल्लास पूर्वक श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम रोहणी नक्षत्र को आधार मानकर मनाया गया, जिसमें क्षेत्र ही नहीं वरन दूसरे प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। दधिकांदौ का नजारा बेहद ही रोमांचकारी रहा। उक्त अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम भी हुआ, उसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गांव की फेरी ढोल -मजीरे के साथ लगाते हुए मंदिर का बाहरी परिक्रमा किया। मंदिर के पीठाधीश्वर श्री ब्रह्मा नंद महाराज द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर दधी डालकर आशीर्वाद दिया गया। श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर संस्था के उपाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद मिश्र ने बताया कि 302वर्ष तक धरा धाम में रहने वाले महायोगी श्री श्री 108 परमहंस गोपाल मणी दास जी महाराज द्वारा स्थापित मंदिर में विगत तीन सौ वर्षों से अनवरत पूजा -पाठ एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव व फागु मनाया जाता रहा है। दधिकांदौ मेला में आस पास के दुकानदारो द्वारा दुकाने लगायी जाती हैं।शाम को भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर शान्ति, स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं श्रृजनात्मक कार्य में रुचि रखने वाले युवक व युवतियों को जनसुनवाई फाउंडेशन द्वारा केशव पटेरिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें आंचल,नीलम,शन्दली, निधि,वर्षा ,स्वाती ,प्राची सिंह आदि लड़कियों को बी.एस.सी. में प्रथम स्थान में उत्तीर्ण होने के लिए दिया गया। वहीं प्रेमसखी नवयुवक मंडल के अनुराग, राजदीप,प्रिंस, निगम,पवन,प्रांसू आदि को सार्वजनिक कार्य में सहभागिता हेतु प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ग