मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। मंगलवार को दोपहर ताजिये के साथ कर्बला जा रहे लगभग दो दर्जन लोग हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आ जाने से झुलस गये, जिनका प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी है।
हादसे से इलाके मे हड़कंप मच गया। शाम को डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री, एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व विधायक मेजा संदीप पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।