कताई मिल श्रमिकों का सत्याग्रह आंदोलन दसवें दिन भी जारी
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा तहसील मुख्यालय पर चल रहे कताई मिल मजदूरों का सत्याग्रह आंदोलन 10वें दिन भी जारी रहा।गुरुवार को श्रमिकों की एक आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ इकाई मेजा के मंत्री रामप्रताप पांडे ने कहा कि जब तक हमें आश्वासन या निर्णय नहीं मिल जाता है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्याग्रह आंदोलन के साथ हम नुक्कड़ सभा के माध्यम से हर ग्राम सभा में जाकर के आंदोलन को जारी रखेंगे। मजदूर नेता जमाल अहमद, शिवचंद, पन्नालाल शुक्ला, शेषमणि शुक्ला, राम बहादुर यादव, सूर्यमणि यादव, राम सजीवन, पूर्वा से संजय पांडे, कड़े नाथ संयुक्त मंत्री अशोक मिश्रा आदि ने समर्थन देते हुए लड़ाई को जारी रखने का संकल्प दोहराया और संदेश दिया कि श्रमिक अंतिम समय तक आंदोलन को जारी रखेंगे।राम प्रताप पांडे द्वारा वर्तमान विधायक एवं सांसद की अनदेखी तथा क्षेत्र की समस्या के बारे में नजरअंदाज करने की आदत प्रवृत्त पर भी विचार व्यक्त किया और कहा कि इससे पहले बारा के पूर्व विधायक उदय भान करवरिया ने मिल के संबंध में बसपा के शासनकाल में मिलकर सुचारू रूप से संचालित करने और लोगों को रोजगार मिलने का अवसर बताया और इसकी मांग उठाई और पूर्व विधायक नीलम करवरिया द्वारा कताई मिल के मजदूरों की समस्या का निदान के लिए कई बार प्रयास किया गया। आश्वासन भी दिया है कि मजदूरों की समस्या मेजा क्षेत्र नहीं पूरे यमुनापार की है और मैं पूरे तन मन से इस समस्या का निदान प्रदेश के मुख्यमंत्री के पटल पर रखकर निश्चित करूंगी।उन्होंने यह भी कहा कि मजदूर हमारे भाई हैं क्षेत्र का विकास और सहयोग करना मेरा संकल्प है। बैठक में जब तक कताई मिल चालू नहीं होती है, हिसाब नहीं मिलता और मशीनों की क्षति की जांच नहीं होती है तब तक मजदूरों ने संकल्प लिया कि
सत्याग्रह जारी रहेगा।