Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एफसीआई मे हुआ भव्य कार्यक्रम

SV News

नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। 9 अगस्त मंगलवार को आजादी के 75 वर्षगाठ महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन नैनी एफ सी आई में किया गया। सम्पूर्ण भारत में रसद खाद्य मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किये जा रहें हैं वहीं भारतीय खाद्य निगम के मुख्य अधिकारीयों में संभगीय खाद्यय नियंत्रण प्रयागराज नरेन्द्र कुमार, भारतीय खादयनिगम के मण्डल प्रबंधक जय शंकर शाही, एवं सहायक प्रबंधकमुकेश कुमार मीना जी के साथ अनेकों पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहें। साथ ही चावल की उपज एवं किसानो द्वारा निर्मित किया जा रहा आनाजो का रख रखाव और किसानों का भुगतान डिजिटल के माध्यम से 24 घंटे के अंदर किया जाता हैँ। वहीं गोदामों में रखा गया आनाजो की गुणवक्ता व सुंदरीकरण हेतु स्पस्टता एवं एफ सी आई द्वारा सत्यापित करना व मान्यता प्राप्त एवं सर्टिफाइड करते हुये भारतीय खाद्यय निगम के द्वारा पहुँचाना एवं 2013 के अंतर्गत वितरण करवाना नियमों का पालन करते हुये ग्रामीण छेत्रो में आवाटन करवाना। साथ ही देशहित एवं राष्ट्रहित व सामाजिक कोर्ड को देखते हुये मीडिया व शासन प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियो को रूबरू करवाना वहीं फ्रूड आर्मी की नई दिशा एवं रूप रेखा तैयार करते हुये कृषि छेत्रो में किसानों को बढ़ावा देना एवं डिजिटल तरीके से पी डी यस के माध्यम से अत : स्कूली बच्चों के माध्यम से प्रचार प्रसार करना व शोसल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से अग्रेसित करते हुये जाँच करवा कर सही रिपोर्ट तैयार करते हुये ऊपर आल अधिकारियो को सूचित करना एवं भारतीय खाद्यय निगम की मदद गार बनकर गरीबों की मदद करना ही सम्पूर्ण भारत मे कर्त्यव्य निभाने का सौन्दर्य कार्य किया हैँ वहीं सरकारों के द्वारा सम्मानित किये गये हैँ। वहीं राज्य सरकारों व भारत सरकारों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad