मेजा के भड़ेवरा से सपा सदस्यता अभियान की शुरुआत, नरेन्द्र सिंह ने सैकड़ों लोगों को दिलाई सदस्यता
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर वरिष्ठ सपा नेता निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने बुधवार को मेजा के भड़ेवरा स्थित अपने आवास पर समाजवादी सदस्यता अभियान की शुरुआत किया। नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे सम्पन्न हुए इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम मे पचहत्तर (75) प्रारम्भिक सदस्य बने तथा अट्ठाइस (28) सक्रिय सदस्य बने जो पच्चास- पच्चास प्रारम्भिक सदस्य बनाएंगे।
सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए अपने सम्बोधन मे नरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार मे देश और देश का भविष्य सुरक्षित नहीं है। अपने हेकड़ी और अहंकार के चलते भाजपा नेतृत्व देश के युवा पीढ़ी को गर्त मे ढकेल रहे हैं तथा किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्गीय परिवारों, महिलाओं, छात्रों तथा अल्पसंख्यकों को बेबस और बेसहारा बना रहे हैं।
सपा नेता व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने यह नारा भी दिया
"" हाथ बढ़ाओ सपा की ओर,
आओ बचाएं लोकतंत्र की डोर ""
नरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र भी बचाना है तथा सम्पन्न और समतामूलक समाज भी बनाना है। यह तभी संभव है जब समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आकर सपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भारत के भविष्य अखिलेश यादव को मजबूती प्रदान करें।
इस मौके पर भोला पाल, हिमांशु कुमार सिंह एडवोकेट, अफरोज अहमद मांडा, शिवानंद शुक्ल, फिरोज खान, शिव बाबा निषाद, अरविंद यादव, सन्नी द्विवेदी, शिव राम पटेल, पारस निषाद, विजय बहादुर कुश्वाहा, हीरालाल पटेल, कल्लू शर्मा, मुकुन्द लाल विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।