मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडाखास रानी के तालाब की मशीन खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
दो दिन से मांडाखास रानी के तालाब में स्थित पेयजल समूह में आयी तकनीकी गड़बड़ी के चलते पेयजल की आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । तमाम उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से ध्वस्त मशीन अविलंब ठीक कराने की अपील की है।