मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के तेन्दुआ कला गांव के समीप अप्पे व कार की भिड़ंत मे कई लोग घायल हो गए। कार के परखच्चे उड़ गए। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला गांव के उस्मान का डेरा चौराहे के समीप मे मेजा की तरफ से मेजारोड जा रही वैगनआर कार व मेजारोड से सवारियां लेकर अप्पे मेजा की तरफ जा रही थी कि जैसे ही वह मोड़ पर पहुंची की आमने सामने दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। जिसमे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और दो मामूली रूप से चुटहिल हो गए। कार के परखच्चे उड़ गए। सुचना पर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक घायलों का नाम स्पष्ट नही हो पाया।