मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मेजा कोतवाली के जेवनियां पुलिस चौकी मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें पुलिस पब्लिक के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला। श्रीहरि कीर्तन के बाद आयोजित भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को चौकी प्रभारी प्रदीप अस्थाना की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के करीब सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। चौकी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर फूलों से सजाई गई। चौकी इंचार्ज ने पूजा करके श्रीकृष्ण जन्म की रश्म पूरी की।
कीर्तिन मंडली ने श्रीहरि कीर्तन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। चौकी प्रभारी ने स्टाफ के साथ चौकी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करके जन्मोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों को शामिल किया तथा भोज का आयोजन किया। उपस्थित लोगों को प्रसाद देने के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया कि वर्ष में इस पर्व पर पुलिस और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में मदद मिलती है। जनता में विश्वास पैदा होता है। इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकार, अधिवक्ता अभिषेक तिवारी टिंकू, पुलिस चौकी के कांस्टेबल नन्दलाल, पुनित शुक्ला, अमरनाथ सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।