मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेश पर एसडीएम मेजा ने तिसेन तुलापुर गाँव में आम रास्ते पर बने अवैध मकान बुलडोजर से गिरवाकर रास्ता खाली कराया।
मांडा क्षेत्र के तिसेन तुलापुर गाँव में जाने वाले मार्ग पर गाँव के जोखनलाल ने अवैध कब्जा कर अपना मकान बना लिया था । भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मांडवी शरण द्विवेदी का पैतृक आवास भी तिसेन तुलापुर गाँव में ही है । मांडवी शरण सहित मोहल्ले के तमाम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी । भाजपा नेता सहित तमाम लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस व स्थानीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अवैध कब्जा नहीं हट पाया। मांडवी शरण ने मामले की शिकायत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की । उप मुख्यमंत्री ने मामले में डीएम प्रयागराज को अविलंब अवैध कब्जा हटवाकर अवगत कराने का निर्देश दिया । इसी आदेश पर सोमवार को एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय, मांडा थाने के दरोगा अरुण कुमार शुक्ला बुलडोजर व पुलिस बल के साथ तिसेन तुलापुर गाँव पहुंचे और बुलडोजर से अवैध मकान ढहाकर मार्ग खाली कराया । गाँव के अन्य मार्गों, चक मार्गों व नालियों पर हुए अवैध कब्जे को भी एसडीएम ने देखा और शीघ्र ही कार्यवाई का आश्वासन दिया। गाँव का रास्ता अवैध कब्जा मुक्त कराने पर ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है ।