मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने चोरी बाइक, लूट के सामान व अवैध देशी बम के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से माल बरामद किया गया। बता दें कि शनिवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अतुल कुमार मिश्रा, दरोगा रामभवन वर्मा चौकी प्रभारी मेजारोड ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे राज प्रजापति पुत्र शिव बहादुर प्रजापति निवासी भौरहां थाना कोरांव, विनय गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ किशन कुमार गुप्ता निवासी ग्राम पथरा थाना कोरांव, विकास पाल पुत्र राजनाथ पाल निवासी ग्राम भौरहां थाना कोरावं को चोरी की दो अपाचे बाइक (फर्जी नम्बर प्लेट के साथ), व बीते नौ अगस्त को औंता भट्टा के पास हुई महिला के साथ लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की जामा तलाशी में विकास पाल के कब्जे से छः अदद नाजायज देशी बम बरामद किये गये। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कई थानों में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। जिनके कब्जे से बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।