मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बिजली के जर्जर तारों के चलते आए दिन आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली विभाग की यह समस्या लोगों को निजात दिलाने में कारगर साबित नहीं हो रही है, हाईटेंशन तारों का टूटना आम बात हो गया है।
क्षेत्र के लोटाढ़ गांव में 19 तारीख को हाईटेंशन तार के टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी इसी तरह एक बार फिर मंगलवार 23 तारीख को 4 दिन बाद एक बार फिर उसी स्थान पर हाईटेंशन तार टूट कर जमीन पर गिर गया गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। तार टूटने से समूचे गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंचे विद्युत कर्मी आपूर्ति को बहाल कराने में लगे रहे लेकिन खंभा खिंचाई के दौरान उक्त खंभा ही टूट गया जिसके कारण विद्युत कर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गए। विद्युत कर्मियों की मानें तो नया खंभा आने पर ही आपूर्ति बहाल हो पाएगी। बुधवार सुबह से ही गांव में विद्युत कर्मियों का दल गांव में पहुंच कर भगीरथ प्रयास में जुट गया है।