मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। संविलियन विद्यालय चिलबिला, मांडा में दिव्यांग छात्रों को आवश्यक उपकरण दिलाने के उद्देश्य से पंजीकरण एवं मापन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे जमुनापार के कुल 260 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को लगे शिविर में परीक्षण के उपरांत 235 छात्र उपकरणों हेतु चयनित हुए । जिनमें ट्राई साइकिल 55, व्हीलचेयर 22, सीपी चेयर 24, रो लेटर 20, वैशाखी 11, एल्बो क्रश 8 , ब्रेल किट 10, श्रवण यंत्र 85 शामिल हैं।
कैंप का संचालन टीम समेकित शिक्षा ने किया, जिसमें स्पेशल एजुकेटर विनोद मिश्रा, फूलचंद एवं अमरेश यादव का विशेष योगदान रहा। राजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक संविलियन विद्यालय चिलबिला, ग्राम प्रधान देवकी सिंह, सूर्य शेखर सिंह आदि मौजूद रहे।
कैंप में आए बच्चों का परीक्षण एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा किया गया। कैंप श्रद्धा गोबरेले जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं महेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मांडा के कुशल निर्देशन एवं प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सकुशल संपन्न हुआ।
*तीन दिसम्बर को मिलेंगे उपकरण*
मांडा। चिन्हित सभी छात्रों को 3 दिसंबर 2022 को संविलियन विद्यालय बैरहना नगर क्षेत्र में उपकरण वितरित किए जाएंगे।