Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मां को मारपीट कर बेटे ने घर से निकाला, वृद्धा का दुखड़ा सुन भावुक हुए एडीजी, मुकदमा पंजीकृत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक बेटे ने वृद्धा मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया। वृद्धा ने अपना दुखड़ा एडीजी प्रेम प्रकाश को सुनाया। वृद्धा का दुखड़ा सुनकर एडीजी भावुक हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिस बेटे को बुढ़ापे की लाठी समझकर पाला था, उसी ने मां को पीटकर घर से निकाल दिया। बूढ़ी मां पुष्पा अब किराये के मकान में रह रही हैं। न्यायालय में बेटे से मुकदमा लड़ रही हैं। कुछ समय पहले जब बेटे ने उन्हें धमकाया तो वह एडीजी के पास पहुंचीं। पूरी बात सुनकर एडीजी प्रेम प्रकाश द्रवित हो गए। उन्होंने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। पांच अगस्त को बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। अल्लापुर के रामानंद नगर की रहने वालीं पुष्पा शुक्ला अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं। उनके माता पिता ने अपनी संपूर्ण जायदाद पुष्पा के नाम कर दी थी। पति रवींद्र नाथ शुक्ला की मौत के बाद उन्होंने अपने बेटे कृष्णा और बेटी लालन-पालन अकेले किया। बेटी की शादी हो गई। बेटा गलत आदतों और नशे के कारण पुष्पा के साथ मारपीट करने लगा। उसे बहुत समझाया लेकिन वह नशा करके आता और मां के मारपीट और गाली गलौज करता। तंग आकर पुष्पा ने अपनी पूरी जायदाद बेटी के नाम कर दी। इसका पता चलते ही कृष्णा ने मां पुष्पा को जमकर मारापीटा और घर से निकाल दिया। वह किराये पर रहने लगीं और अदालत में केस कर दिया। अदालत ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया लेकिन कृष्णा उन्हें घर में रहने नहीं देता। वह अब भी किराये पर रहती हैं। अदालत में मुकदमा चल रहा है। कुछ समय पहले अदालत परिसर में ही कृष्णा ने अपनी मां का हाथ मोड़ दिया और गाली देते हुए धमकी दी गाड़ी से कुचल देगा। उसने बहन और बहनोई को भी मारने की धमकी दी। इससे पुष्पा डर गईं। उन्होंने एडीजी प्रेम प्रकाश से मुलाकात कर दुखड़ा रोया। एडीजी के आदेश पर कृष्णा शुक्ला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इंस्पेक्टर जार्जटाउन बृजेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad