बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। बड़ोखर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन न्याय पंचायत बड़ोखर में कुछ महीने पहले लगी सोलर लाइट जो जल्द ही खराब हो गयी जिस मामले को सूरज वार्ता दैनिक अख़बार ने 22 अगस्त को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद दमदार खबर का असर भी देखने को मिला यूपी नेडा विभाग द्वारा न्याय पंचायत बड़ोखर में लगी सभी सोलर स्ट्रीट लाईटो के जाँच के आदेश भी दिए गए है वही बन्द पड़ी लाइटो की मरम्मत कर पुनः बनाया भी जा रहा है|बता दे की इटरी हाँ गॉव निवासी विराट पाण्डेय की शिकायत पर अख़बार में प्रमुखता से खबर छपने के बाद जिम्मेदार अधिकारियो की कुम्भकर्णी नींद भी टूटते दिखी|