प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा पुलिस ने किशोरी के साथ हुई घटना के मामले में सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 18 अगस्त को सड़क दुर्घटना का मुकदमा लिखा था, जिसे दुष्कर्म में तरमीम किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी की ओर से पीड़िता का मेडिको लीगल कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है। पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्तों की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उधर, अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत में मामूली सुधार होने की बात बताई गई है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय बीएससी की छात्रा से कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। साथ ही उसके नाजुक अंगों पर भी चोट पहुंचाने का आरोप है। 10 अगस्त की रात मनमानी करने के बाद युवकों ने किशोरी को सड़क किनारे फेंककर भाग निकले थे। तब पुलिस ने सड़क हादसे का केस दर्ज किया था। 22 अगस्त की रात मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो प्रकरण की जांच शुरू हुई और फिर गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं मुकदमे में बढ़ाई गईं। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन पीड़िता का बयान बेहद अहम है। परिवार वालों ने बताया कि किशोरी की हालत में सुधार हुआ है, मगर वह घटना के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता पा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि किशोरी का बयान अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेहद जरूरी है।
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित का कहना है कि मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं की बढ़ोतरी कर दी गई है। मेडिकाे लीगल के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद स्थिति और साफ हो जाएगी।