मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को मेजा में आयोजित हुए समाधान दिवस में तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
शनिवार को मेजा थाना परिसर में तहसीलदार गजराज सिंह यादव व थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में
समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा मामले जमीन विवाद के रहे। तहसीलदार राजस्व मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु आदेश किए। वही पुलिस महकमे से संबंधित मामलों का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया।
जो ज्यादा विवादित मामले रहे उसे संबंधित चौकी से संपर्क कर प्रभारी को मामले से अवगत करा कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान परिसर में फरियादियों की भीड़ लगी रही।