प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सिराथू के पास युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। डीएफसी लाइन पर मालगाड़ी के इंजन में फंसकर युवक का शव आठ किलोमीटर तक घिसटता रहा। सिराथू के पास काशीराम कालोनी के समीप खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा तो किसी तरह मालगाड़ी के चालक को इस बारे में बताया। ग्रामीणों का इशारा समझकर चालक ने ट्रेन रोकी। कुछ देर में वहां भीड़ जमा हो गई। इस बारे में खबर पाकर सैनी थाने की पुलिस वहां पहुंची और युवक के शव को इंजन के पहिए से बाहर निकाला। इस दौरान ट्रेन एक घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब कोई परिवार खोजते हुए आएगा तो उसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा जाएगा तब जाकर पहचान हो सकेगी।