कौंधियारा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा पुलिस ने तीन लूटेरों को धर दबोचा जिनके कब्जे से चोरी की बाइक व तमंचा बरामद किया गया। बता दें कि गुरुवार को थाना प्रभारी कौंधियारा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व मे दरोगा शैलेन्द्र यादव चौकी प्रभारी जारी ने मुखबिर की सूचना व स्थानीय लोगों की मदद से लूट की घटना कारित करने वाले आरोपियों मोहित राव उर्फ निखिल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, देवेंद्र कुमार उर्फ संजू पुत्र रामजतन उर्फ जानकी निवासीगण खुझी थाना कौंधियारा व सतीश कुमार उर्फ कल्लू पुत्र मोलन निवासी मछार का पूरवा थाना करछना को थाना कौंधियारा क्षेत्र के बेलवा नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लूटेरों के कब्जे से चोरी की बाइक स्पेलेंडर प्लस यूपी 70 एफ एफ 5149 व तमंचा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।