बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। तहसील क्षेत्र के डीहिया गांव में बीस दिनों से पूर्व ट्रांसफार्मर फूंक जाने के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार बिजली न आने के कारण लोगों को उमस व गर्मी का जहां सामना करना पड़ रहा है, वहीं पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया फिर भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की।इस सम्बन्ध में यस डी ओ बिजली अमित कुमार से बात करने का प्रयास किया गया किंतु मोबाइल ब्यस्त ही बताता रहा।